Breaking News

धर्मपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,इनोवा ने कुचले 9 मजदूर ,पांच ने मौके पर तोडा दम

(अमरप्रीत सिंह)- सोलन जिला के धर्मपुर में मंगलवार सुबह दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया जहां पर एक ईनोवा गाडी ने 9 के करीब मजदूरों को बेरहमी से कुचल डाला । इनमें से 5 मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 घायलो की हालत नाजुक है जिनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद धर्मपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची व तुरंत घायलों को 108 की ईएमटी संगीता ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक हालात यह है मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग मजदूरी करते थे। और यह हादसा लाम्बा अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप के समीप हुआ ।

मृतको की पहचान गुडू यादव , राजावर्मा, निप्पु निसाद , मोती लाल यादव , सन्नी देवल ,के रूप में हुई है। वहीं दुर्घना को अंजाम देने वाली कातीलाना ईनोवा गाडी नम्बर एच पी 02 ए 15 40 के चालक की पहचान राजेश सपुत्र प्रेम खरोली पोस्ट ऑफिस गडखल तहसील कसौली के रूप में हुई है। अतिक्ति पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राणा ने मामले की पुष्टि की है।

About ANV News

Check Also

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में अहम योगदान

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा – मनोहर लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share