(संदीप सिंह बावा)- नगर काऊंसिल जीरकपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत पेंटिंग प्रोग्राम पुकार संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया। जिस में शहर के 15 सरकारी व प्राइवेट स्कूलों ने हिस्सा लिया और नगर काऊंसिल को जाने वाली सड़क पर स्थित सोसाइटी की 50 फीट लंबी दीवार पर पेंटिंग की गई। स्कूली बच्चों ने दीवार पर खबसूरत पेंटिंग बनाई और पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया। पेंटिंग कंपिटीशन में हिस्से लेने वाले बच्चों को गिफ्ट दिए गए। इस दौरान शहर के गुरु कुल स्कूल को पहला स्थान हासिल करने पर विधायक द्वारा स्पेशल ममेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय स्कूल के बच्चों द्वारा भी अच्छी पेंटिंग बनाने पर विशेष सम्मान दिया गया। इस दौरान नगर काऊंसिल जीरकपुर में अच्छी सेवा निभाने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के तहत सफाई कर्मचारियों ने विधायक कुलजीत रंधावा को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम डेरा बस्सी, इओ रवनीत सिंह और पुकार संस्था की प्रधान व ब्रांड एम्बेस्डर शिवानी रैना भी मौजूद। यह पूरा प्रोग्राम पुकार संस्था और मिशन संस्था के सहयोग से किया गया था।