अनुच्छेद 370 को लेकर बौखलाया पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का मुद्दा उठाया, लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी. बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर सीजफायर तोड़ने का झूठा आरोप लगाते हुए चौथी बार भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया को तलब किया है.पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि डायरेक्टर जनरल (साउथ एशिया एंड सार्क) मोहम्मद फैसल ने 18 अगस्त को चिरीकोट और हॉट स्प्रिंग सेक्टर्स में सीजफायर तोड़े जाने का विरोध किया है. पाकिस्तान का दावा है कि सीजफायर उल्लंघन में दो नागरिक की मौत हो गई और एक 7 साल का बच्चा बुरी तरह घायल हो गया.आपको बता दें कि भारत की रणनीति हमेशा से पहले प्रहार न करने की रही है. पाकिस्तान की ओर से ही हमेशा सीजफायर का लगातार उल्लंघन होता है, जिसकी आड़ में वह भारतीय सीमा में आतंकवादियों की घुसपैठ कराता है. उसके नापाक करतूतों का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब देती है.