हरियाणा के यमुनानगर के शेरगढ़ इलाके में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब हिसार स्टोन क्रेशर इलाके में गोलियां चली, इस दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई.जिसके चलते गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को यमुनानगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है यमुनानगर के निजी अस्पताल में लाए गए इन दो युवकों की हालत गंभीर हैअस्पताल के प्रमुख डॉ योगेश जिंदल ने बताया कि उनके पास दिनेश व नीरज 2 लोग आए हैं जो गंभीर रूप से घायल हैं.उनकी हालत स्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.उनके टेस्ट किए जा रहे हैं हिसार स्टोन क्रेशर जोन में हुई गोलीबारी की इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है.वही दो पक्षों में हुए झगड़े को लेकर पुलिस बयान दर्ज करके जांच करने में जुटी हुई है.लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई बयान नहीं दिए हैं.पुलिस के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की गोलियां क्यों चली, किसने चलाई और इसमें कौन लोग आरोपी हैं..
