Breaking News

यमुनानगर के बिलासपुर में दहशत फैल गई जब आपसी रंजिश को लेकर चलती कारों से हुई फायरिंग

यमुनानगर के बिलासपुर के नजदीक मालिक पुर बांगर मे ऑल्टो स्वार 4 युवकों ने एक स्विफ्ट कार पर फिल्मी स्टाइल मे कि अंधाधुन फायरिंग ।जानकारी के अनुसार  जब रिशु अपने साथियो के साथ अपने भाई को लेने पृथी पुर गांव में गया। वहा से वे बिलासपुर के लिए निकले। तो उन्होंने देखा मलिकपुर के पास  उनके पीछे एक ऑल्टो गाड़ी लगी है । जिसमे से नीतीश  व उसके 3 साथियो हथियारों से लैस होकर उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए ने उनके ऊपर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे स्विफ्ट  गाड़ी के बंपर और डैश बोर्ड पर गोलियां लगी। इसी फायरिंग के बीच। नेपाल से आया एक खेतो मे काम करने वाले मजदुर गांधी राउत जो सड़क से कुछ दूरी पर बिठा चाय पी रहा था उसको दो गोलियां लगीं। गोली लगने से घायल  मजदुर को आनन फानन मे सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा पता चला  उसे पेट और कमर पर 2 गोलियां  लगीं है। एक पेट मे और 1 कमर मे। यमुनानगर के सिविल अस्पताल से मजदुर को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। मजदुर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वही अपराध शाखा इंचार्ज केवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की  डायल 112 पर सूचना मिली थी कि एक कार सवारों ने दूसरे कार सवारों पर फायरिंग की है इस सूचना पर थाना बिलासपुर की टीम और हमारी सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची। फायरिंग करने वाले युवकों के पीछे जब दूसरी गाड़ी आई तो तेज रफ्तार में वह आगे रास्ते में पेड़ से जा टकराई जिससे कि फायरिंग करने वाले की गाड़ी खेतों में जाकर पलट गई। वहां पर मौके पर मौजूद भीड़ और पुलिस ने फायरिंग करने वाले 3 युवकों को धर दबोचा।  पुलिस की गाडी देख हड़बड़ाहट मे ऑल्टो गाड़ी पेड़ से टकराई और खेतो मे जा पलटी और आरोपियों ने खेतो में जाकर छुपने की कोशिश की। तो वहां पर इकट्ठी भीड़ व पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इस मामले में आप भी ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूरे मामले की जानकारी मिल सके और घटना में इस्तेमाल किया गया असला भी बरामद किया जा सके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक यह सामने आया है कि इनकी आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर यह फायरिंग हुई है।

About ANV News

Check Also

Deepender Hooda

इस सरकार के राज में हरियाणा के अंदर बेरोजगारी,महंगाई पूरी तरह से चरम सीमा पर है – दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक बार फिर से हरियाणा की खट्टर सरकार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share