Breaking News

हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो को 50 नई बसें मिल गई हैं

हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो को 50 नई बसें मिल गई हैं। पानीपत डिपो से पहले फेज में 10 नए राज्य और अंतर्राज्य रूटों पर बसों को शहरी विधायक प्रमोद विज, डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन 10 नए रूटो में मुख्यत: पानीपत से वायां दिल्ली होते हुए रामपुर, पानीपत से वायां दिल्ली होते हुए जयपुर, पानीपत से वायां अलवर होते हुए तिजारा, पानीपत से वायां बाला जी होते हुए मथुरा, पानीपत से चण्डीगढ दिल्ली, पानीपत से यमुनानगर दिल्ली, पानीपत से वाया असन्ध होते हुए कैथल, पानीपत से पटौदी, पानीपत से रेवाड़ी नारनौल और पानीपत से वायां जीन्द होते हुए सिरसा में डब्बावली तक नई बसें चलेंगी।

इस अवसर पर शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि हरियाणा में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करने और नागरिकों को बेहतर परिवहन सेवाएं मुहेया करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने परिवहन बेडे में बसों की संख्या बढ़ाना मुख्यमंत्री मनोहरलाल का बड़ा ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि  परिवहन तंत्र के मजबूत होने से पानीपत ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश सहित दूसरें प्रदेशों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

डीसी वीरेन्द्र दहिया ने कहा कि परिवहन विभाग में बसों की संख्या बढ़ाने के इस निर्णय से आम नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचेगा। परिवहन बेडे में बसों की संख्या बढऩे से यात्री अपने गंतव्य की ओर आरामदायक सफर में आसानी से पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा कि वे बतौर निदेशक परिवहन विभाग रहते हुए भी इस कार्य के लिए लगातार प्रयासरत रहे। उन्होंने बताया कि इन नई बसों में यात्रियों की जानकारी के लिए गंतव्य बोर्ड, वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस, केन्द्रीय मोटर वाहन नियम के अनुसार पैनिक बटन और चालकों द्वारा बसों में बेहतर नियंत्रण के लिए ऐयर प्रेशर वाले फ्रंट सर्विस दरवाजे जैसी विशेषताएं जोड़ी गई हैं।  

नई बसे  स्कूल, कॉलेज  व अन्य संस्थानों में पढऩे वाली छात्राओं/महिलाओं की सुविधा को देखते हुए पानीपत से लड़कियों के लिए पांच नई बसें शुरु की हैं। इनमें पानीपत से वायां मडलौडा होते हुए अलुपुर गांव तक, पानीपत से बापौली, पानीपत से समालखा, पानीपत से वायां मडलौडा होते हुए आसन सहित पानीपत से वायां मडलौडा जोशी और कवीं गांव तक लड़कियों के लिए 5 नई बसों के स्पैशल नए रूट बनाए गए हैं।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share