Tuesday , September 17 2024

पानीपत- सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर पानीपत पुलिस ने रखा एक लाख का इनाम

मतलौडा क्षेत्र में महिला की हत्या और तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म में मामले में पुलिस ने बदमाशों के बारे में जानकारी देने पर एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि बदमाशों का सुराग मिल गया है। पूरे मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। रविवार को पुलिस ने डेरे पर पीड़ित महिलाओं व पुरुषों को पानीपत के अलावा प्रदेश के 225 बदमाशों के फोटो दिखाए। पीड़ित महिलाओं ने दो बदमाशों से मिलते- जुलते हुलिये के व्यक्तियों की पहचान की है। इनमें एक बदमाश हट्टा-कट्टा है। उसी ने पीड़िताओं से ज्यादा मारपीट की थी। पुलिस तीन बदमाशों के स्कैच भी बनवा रही है। मामले की जांच में पानीपत और सोनीपत एसटीएफ के अलावा जींद, करनाल और रोहतक की सीआइए पुलिस को भी लगा दिया गया है। पांच दिन बीत जाने के बाद पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है।

रविवार को एसटीएफ के एसपी राजेश फौगाट मछली फार्म पर पहुंचे और वारदात स्थल का जायजा लिया। पीड़ित चौकीदार महेंद्र पाल से जानकारी ली। वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी पानीपत, एसटीएफ सोनीपत, एसआइटी, सीआइए की तीन और मतलौडा थाने की एक टीम के अलावा जिले के 220 पुलिसकर्मी लगे हैं। सीआइए जींद, करनाल और रोहतक के अलावा उन पुलिस अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है जो पहले पानीपत में सीआइए में काम कर चुके हैं और अब दूसरे जिलों में तैनात हैं। पुलिस 15 संदिग्धों और शक के दायरे में आए 50 लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

About admin

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *