Breaking News

पानीपत की बेटी की करनाल ससुराल में बर्बरता

परिजनों का आरोप हरियाणा में पानीपत की बेटी की करनाल निवासी ससुराल जनों ने दहेज में 10 लाख की डिमांड के चलते हत्या कर दी गई। दरअसल, बड़े ऑपरेशन से डिलवरी के बाद महिला को बीच इलाज से ही घर ले जाया गया। जहां रुपए की मांग की। मना करने पर पति और ससुर ने उसके हाथ पकड़े और सास ने टांकों पर लात मारी। जिससे महिला का रक्त रिसाव होने लगा। पिता बेटी को इलाज के लिए पानीपत ले आए। जहां इलाज के दौरान 20वें दिन उसकी मौत हो गई। पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति, सास-ससुर के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। 

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में रमेश ने बताया कि वह गांव सिवाह का रहने वाला है। वह दो बेटियों और एक बेटे का पिता है। उसकी मंझली बेटी पूजा(29) की शादी 2 साल पहले मनदीप निवासी गगसीना हाल निवासी घरौंडा करनाल के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके पति, सास सुनीता व ससुर बलिंद्र ने पैसों की डिमांड शुरु कर दी। पिता ने बेटी का घर बसाने के लिए 8 लाख रुपए क्रमश: 6 व 2 लाख रुपए ससुरालजनों को दिए। जब पूजा को बच्चा होने वाला था, तो सास, ससुर और पति ने 10 लाख रुपए की डिमांड की। जिस पर पिता ने डिलीवरी के बाद देने की बात कही थी। लेकिन आरोपी ससुरालजनों ने पैसों के लालच में उसकी बेटी का इलाज सही नहीं करवाया। जिसके चलते पूजा को डिलीवरी के दौरान 10-12 टांके आए थे। डिलीवरी के दौरान बेटा हुआ। बड़े ऑपरेशन से होने के बावजूद ससुराल वाले पूजा को इलाज पूरा हुए बिना ही अपने घर ले गए। 11 अप्रैल को पूजा का फोन आया, जिसने बताया कि उसके सास-ससुर और पति ने आज फिर 10 लाख रुपए मंगवाने के लिए दबाव डाला। जब उनको मना किया तो ससुर और पति ने उसके हाथ पकड़ लिए और सास ने टाकों पर लात मारी। जिससे उसका रक्त रिसाव शुरू हो गया। उसकी हालत खराब है, उसे घर ले जाओ। पिता अपनी बेटी को वहां से पानीपत के एक अस्पताल में ले कर आया। जहां बीती रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share