Breaking News
Punjab News

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट काउंसिल में अगले महीने होंगे चुनाव, जिसमें करीब 67,000 छात्र लेंगे हिस्सा|

पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल (पीयूसीएससी) के चुनाव अगले महीने होने जा रहे हैं। इसी सप्ताह चुनाव की तारीख पर मुहर लग जायेगी. दो सप्ताह पहले यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में यूटी प्रशासन को पत्र लिखा था। चुनाव यूनिवर्सिटी कैंपस के अलावा शहर के सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों में होंगे, जिसमें करीब 67000 छात्र हिस्सा लेंगे. इस बार चुनाव में 17 छोटे-बड़े छात्र संगठन हिस्सा ले रहे हैं| (Punjab News)

Punjab News

लेकिन इन चुनावों से पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लड़कियों के हॉस्टल के लिए 23 करोड़ रुपये और लड़कों के हॉस्टल के लिए 25.91 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है. मंत्री भगवंत मान ने लड़कियों के हॉस्टल के लिए 23 करोड़ रुपये और लड़कों के हॉस्टल के लिए 25.91 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है. बालक छात्रावास हेतु 25.91 करोड़। (Punjab News)

About ANV News

Check Also

Punjab Crime

गरीब महिला पर जिमींदार नें तेज़धार हथियार से किया हमला

पंजाब के श्री मुकतसर साहिब जिले में एक गरीब एवं एस.सी. श्रेणीं की महिला को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share