Breaking News
Sarkaghat News

पपलोग पंचायत ने जिला परिषद कर्मियों के समर्थन में किया ग्राम सभा का बहिष्कार

सरकाघाट। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की पपलोग पंचायत ने जिला परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में आज यानी 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा का पूर्णतया बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। रविवार को पंचायत प्रधान सरस्वती बन्याल की अध्यक्षता में संपन्न हुई समस्त पंचायत जनप्रतिनिधियों की आपात बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जिला परिषद अधिकारी और कर्मचारियों की मांगे बिल्कुल जायज है। इन मांगों को लेकर न सिर्फ समूची पंचायत समर्थन करती है, बल्कि इन कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भी खड़ी रहेगी पंचायत प्रधान ने कहा कि ग्राम सभा के दौरान पंचायत सचिव का सबसे अहम रोल होता है न सिर्फ पंचायत का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाता है, बल्कि जनता के जनहित में जुड़े अनेक काम भी किए जाते हैं, ऐसे में पंचायत सचिव के बिना कोई भी बैठक संभव नहीं है।

इसी कारण समस्त पंचायत ने आज यानी सोमवार को होने वाली ग्राम सभा के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर में चार हजार से अधिक जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगा चुके थे और मांगे पुरी करने का अल्टिमेटम भी पहले ही जा चुका था, लेकिन मांगे पूरी करना तो दूर उनकी बात तक सरकार ने नही सुनी और न ही संबंधित विभाग में उनका विलय किया और न ही पहले की तरह वित्तीय लाभ प्रदान किया है, जिसके चलते आज पूरे प्रदेश के 88 विकास खंडों के चार हजार से अधिक कर्मचारी कलम छोड़ो हड़ताल पर बैठ गए हैं। प्रधान सरस्वती बन्याल ने कहा कि जिला परिषद अधिकारी और कर्मचारियों की सभी मांगे जायज है अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो पंचायत प्रतिनिधि उनके समर्थन में सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share