मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई है। कई स्कूल संचालक एनसीईआरटी की किताबों के साथ सपोर्टिंग बुक खरीदने के लिए पेरेंट्स को मजबूर कर रहे हैं। कैलाश शर्मा का आरोप है कि महंगे महंगे दामों पर पेरेंट्स को बुक खरीदनी पड़ रही है। जबकि एनसीईआरटी की ही किताबें बच्चों को देने के आदेश है। फरीदाबाद में निजी स्कूल संचालक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी, उसके बाद जिले के सभी निजी स्कूल संचालकों को पत्र लिखा गया है। नियमों के अनुसार स्कूल परिसर में किताब कॉपी और वर्दी नहीं बेच सकते। इसके अलावा एनसीईआरटी की किताबों के अलावा सपोर्टिंग बुक लगाने के लिए भी मना किया गया है। यदि आदेश का पालन कोई निजी संचालक नहीं करता है तो उसकी मान्यता रद्द करने के लिए सरकार को लिखा जाएगा।