उद्योग, संसदीय कार्य और आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राजगढ़ आगमन के दौरान क्षेत्र के अराध्य देव शिरगुल मंदिर शाया में माथा टेका । चुनाव से पूर्व उनकी माता द्वारा उनकी जीत की मन्नत को पूरा करने वह शाया पहुंचे थे । उन्होंने परिजनों सहित शाया मंदिर में शिरगुल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से 50 हजार राशि प्रदान की । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है और धरती पर यह स्वर्ग है ।
उन्होंने प्राचीन शैली से मंदिरों के निर्माण की बात कही और शाया मन्दिर के लिए सरकार की ओर से भी यथासंभव सहायता करने का आश्वासन दिया, यहा पंहुचने पर शिरगुल मंदिर कमेटी शाया के सदस्यों ने उसका स्वागत किया व चोहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।