Breaking News

पटवार वृतों में की जाएगी अंशकालीन कर्मियों की भर्ती 30 जुलाई तक करें आवेदन

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सूचित किया है कि जिला के कुल्लू उपमण्डल एवं मनाली के विभिन्न पटावार वृतों में अंशकालीन कर्मियों की सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिये 30 जुलाई 2022 सांय चार बजे तक आवेदन करने को कहा गया है।

यह भर्ती कुल्लू उपमण्डल के किंजा तथा चन्सारी में दो जबकि मनाली उपमण्डल के पलचान, खखनाल, पतलीकूहल, मनुनगर, शलीन व कनियाल में 6 पदों के लिये भर्ती की जानी है। शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या इसके समतुल्य जबकि आयुसीमा पहली जनवरी 2022 को 18 से 45 साल के बीच निश्चित की गई है। सीधी भर्ती की जाएगी और मानदेय 5000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र सहित संबंधित दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियां व्यक्तिगत तौर पर अथवा डाक के माध्यम से संबंधित एसडीएम के कार्यालय में 30 जुलाई को 4 बजे तक जमा करवा सकते हैं। प्रपत्र तथा अन्य जानकारी जिला प्रशासन की वैबसाईट से डाउनलोड किये जा सकते है। या संबंधित एसडीएम कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

About khalid