Monday , September 16 2024

महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना भारत की संसदीय यात्रा में स्वर्णिम क्षण – धनेश्वरी

मनाली। महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा एवं भाजपा नेत्री धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना भारत की संसदीय यात्रा में स्वर्णिम क्षण है। उन्होंने कहा कि इससे देश की मातृशक्ति का मिजाज बदलेगा और जो विश्वास पैदा होगा वो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली अकल्पनीय शक्ति बनकर उभरेगा। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने 9 वर्षों में नारी सम्मान व नारी शक्तिकरण जैसे बहुत कार्य किये हैं। उज्जवल योजना से भी देश भर माता व बहनों को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन दिए। महिला समर्थ योजना, मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराई जाने की योजना को शुरु कर प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान में शक्तिकरण के अनेक कार्य किए हैं।

भाजपा नेत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यों से देश की जनता खुश है और उनके कार्यों की सराहना कर रही है। महिलाओं के लिए आरक्षण आया जो विपक्ष को पच नहीं रहा। विपक्ष इसे चुनावी स्टंट कह रहा है जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार महिलाओं को स्वाबलम्बी बनाने की दिशा में बेहतर काम कर रही है। प्रदेश की बात करते हुए धनेश्वरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण भाजपा सरकार की ही देन है। इससे पहले मनाली महिला मोर्चा की सदस्यों ने लड्डू बांटकर खुशियां मनाई व एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्षा जिन्दू ठाकुर, कमलेश ठाकुर, पार्षद अनिता, पूर्व मनोनित पार्षद नीलम ठाकुर व ईशा ठाकुर, पंच निर्मला ठाकुर, सीमा शर्मा, लता व विपल मौजूद रहे।

About admin

Check Also

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *