पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मानेसर महिला कॉलेज में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और महिला कॉलेज के छात्राओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही मानेसर महिला कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा और हरियाणा का सबसे बेहतरीन महिला कॉलेज मानेसर महिला कॉलेज होगा। मानेसर महिला कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य लगभग 28 करोड़ रुपये में पूरा होगा। पटौदी विधायक ने मानेसर महिला कॉलेज की छात्राओं को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द मानेसर महिला कॉलेज को हरियाणा प्रदेश की सबसे बेहतरीन कॉलेज की इमारत सौंपी जाएगी। मानेसर महिला कॉलेज की छात्राओं ने वार्षिक कार्यक्रम के अवसर पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता के दवारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
