Breaking News

सुंदरनगर और कनैड में गूंजे देश भक्ति के तराने

सुंदरनगर: केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सौजन्य से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के खंड स्तरीय समारोह का आगाज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदर नगर में हुआ। स्थानीय पार्षद शिव सिंह सेन की अध्यक्षता में हुआ।यह कार्यक्रम
मिट्टी को नमन ,वीरों का वंदन तथा देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान के उपलक्ष में मांडव्य कला मंच व जिला के चुनिंदा कलाकारों ने देश भक्ति के तरानो से छात्रों और युवाओं में खूब जोश भरा । कार्यक्रम का संयोजन व मंच संचालन करते हुए विख्यात संस्कृति कर्मी व एंकर कुलदीप गुलेरिया ने अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की कुर्बानियों के समर्पण को याद कर पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया । इस मौके कलाकारों द्वारा ए मेरे वतन के लोगों, कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया, मेरा रंग दे बसंती चोला आदि देश भक्ति गीतों से पूरा परिसर गूंज उठा। कलाकार राजेश ,पंकज नागेंद्र, काजल, आंचल, विनम्रता और नेहा के साथ बांसुरी वादन पर भीष्म देव, ढोलक पर रवि कुमार, कीबोर्ड पर सागर की उंगलियों का कमाल भी देखने को मिला। साउंड व्यवस्था चांद राम की रही। इस अवसर पर गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने तथा देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करना व भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का सपना साकार करने के लिए
शपथ भी ली गई। इससे पहले धनोटू का खंड स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में आयोजित किया गया ।जिसमें छात्रों युवाओं महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों ने देश भक्ति के तराने गाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत कनैड विशन दास, उप प्रधान मनोज गुप्ता, पंचायत सदस्य, सुंदर नगर के पार्षद विनोद सोनी प्रधानाचार्य बॉयज स्कूल अमिता राणा, प्रधानाचार्य कनैड स्कूल ओमप्रकाश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About ANV News