Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें अपने भाव- भीने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें अपने भाव- भीने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश में संचार क्रान्ति के जनक, सच्चाई, सादगी और मृदुभाषी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले राजीव गांधी ने देश की एकता-अखंडता और इसकी संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस महान बलिदान के लिए ‌देश उनका सदैव ही ऋणी रहेगा। चन्द्रमोहन की अध्यक्षा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें अपने भाव- भीने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुएपार्षद पंकज दुआरा कार्यक्रम का आयोजिन किया गया चन्द्रमोहन के निवास पर

उन्होंने कहा कि देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी ने देश को 21 शती में ले जाने के लिए जो संकल्प लिया था और स्वपन संजोया था, उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने छोटे से राजनैतिक कार्यकाल के दौरान अनेक सार्थक प्रयास किए। उन्होंने कम्प्यूटर और डीजिटलाइजेशन युग की शुरुआत की, जिससे देश में एक नई क्रांति का सूत्रपात हुआ और इसी का परिणाम है कि आज भारतीय वैज्ञानिकों और कम्प्यूटर इंजीनियरों की विदेशों में धाक है। चन्द्र मोहन ने कहा कि राजीव गांधी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए वर्ष 1985 में देश में नवोदय विद्यालयों की स्थापना को ‌मूर्त रुप दिया और देश के कोने-कोने में लगभग 550 नवोदय विद्यालयों की स्थापना करके, भारत के पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने का महायज्ञ शुरू किया जिसके परिणामस्वरूप लाखों बच्चों ने इन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करके प्रत्येक क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

उन्होंने कहा कि ने किसानों के प्रति उनका विशेष लगाव था और उनकी यह अवधारणा थी कि जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश के समग्र विकास की परिकल्पना को वास्तविक रूप में मूर्त रूप नहीं दिया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने लोकतंत्र की पहली सीढ़ी पंचायती राज संस्थाओं को और सुदृढ़ करने के लिए अधिक अधिकार देने की वकालत करते हुए ही लोक सभा में पंचायती राज संशोधन बिल पेश किया, जिसको बाद में संविधान में 72 और 73 वां संशोधन करके उस बिल को मूर्त रूप देकर उनके सपनों को साकार किया गया। देश के युवाओं की लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ही राजीव गांधी ने मतदान की आयु 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष करके युवाओं की लोकतंत्र में भागेदारी सुनिश्चित की।

उन्होंने आह्वान किया कि आज देश के विकास के लिए सभी को एक जूट होकर तथा मिल जुलकर एकता का शंखनाद करने की जरूरत है तभी हमारा देश उन्नति के रास्ते पर अग्रसर हो सकता है और यही देश के उस महान् सपूत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पार्षद पंकज दुआरा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजिन किया गया चन्द्रमोहन के निवास पर साथ में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्व पार्षद दलबीर बालमीकी पंकज कुमार पार्षद वार्ड नं 6,दलवीर वाल्मीकि पूर्व पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता व लोकसभा का चुनाव लड़ चुके राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) ज़िला प्रधान व ओम शुक्ला ,आदर्श यादव पूर्व प्रधान युवा कांग्रेस जिला पंचकूला ,राजीव भुक्कल युवा नेता,सुनील सरोहा जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस इंद्रजीत चौधरी जिला महासचिव युवा कांग्रेस महाकृष्णन युवा कांग्रेस नेता,सुनैना ,महोमद अली,गुरुदीप सिंह (बुडनपुर),अनिल कुमार,राजीव युवा नेता रवि कुमार,जिया लाल ,राजेश कुमार इंटक जिला महा सचिव,सनौहर यादव ,मनोज कुमार,सागर कुमार अजीत यादव,लवली सिंह व अन्य भी पहुँचे

About ANV News

Check Also

बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में लाइफ सेविंग दवाइयां पूरी तरह से खत्म

बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में लाइव सेविंग दवाइयों का टोटा चल रहा है।। दवाइयां तो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share