पैंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की नालागढ इकाई की बैठक में पैंशनरों की समस्याओ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता नालागढ़़ इकाई के अध्यक्ष नरेश घेई ने की, वक्ताओ का कहना है कि है वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत हुए पैंशनरों की पैंशन पूर्ण निर्धारित नही हुई और उन्हें अभी तक एरियर भी नहीं मिला है। जनवरी 2022 से तीन फीसदी मंहगाई भत्ते की किश्त और जुलाई 22 से चार फीसदी मंहगाई भत्ते की किश्त अभी तक पैंशनरों व कर्मचारियों को अभी तक प्रदेश सरकार ने जारी नहीं की है। संगठन ने मांग की है कि 7 फीसदी मंहगाई भत्ते की लंबित किश्त जारी की जाएं।
बैठक में प्रस्ताव पारित करके नालागढ- पिंजौर फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू होने से मार्ग में गड्ढे पड़े हुए है। जिसके चलते मार्ग पर सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने सरकार से इस मार्ग पर ठीक करने की मांग की है। मंझौली से चंडीगढ के लिए प्रस्तावित नई सडक़ का कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की गई। इससे नालागढ़ से चंडीगढ़ जाने वाले इस मार्ग का प्रयोग कर सकते है। इससे निर्माण कार्य के दौरान कम ट्रैफिक होने से जाम नहीं लगेगा। संगठन ने नालागढ में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकडऩे की भी मांग रखी। यहां पर कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ रहे है। लावारिस जानवर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे है। इन पशुओं को गौशालाओं में भेजा जाए। नालागढ़ अस्पताल में मेडिशन विशेषज्ञ और रेडियोलोजिस्ट के पद खाली होने से लोग परेशान हो रहे है। संगठन ने सरकार से इन दोनों पदों को जल्द भरने की मांग की है।