Breaking News
Himachal News

बलद्वाडा खलयाना सड़क पर कच्चे पत्थरों से लगाए जा रहे डंगे  को लेकर भड़के लोग

सरकाघाट। उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाली बलद्वाडा से खलयाना सड़क पर कच्चे पत्थरों से लगाए जा रहे डंगे को लेकर स्थानीय जनता भड़क गई है। लोगों ने आरोप लगाया है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभक्त और सत्ता पक्ष के एक ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए गुणवत्ता को दरकिनार रखकर कच्चे पत्थरों से क्रेट वायर और डंगे का निर्माण किया जा रहा है जो मामूली से बरसात में कभी भी गिरकर कहर मचा सकता है तीन पंचायतो के ग्रामीणों ने बताया कि पनबाड़ी के जंगल में बरसात के कारण सड़क का डंगा गिर गया था। अब तीन महीने बाद इस डंगे को बनाने का कार्य आज कल चल रहा है।

जिसमे लोक निर्माण विभाग द्वारा क्रेट वायर का कार्य चलाया हुआ है, परंतु इसमें विवाह के अधिकारियों की मिलीभक्त के कारण ठेकेदार को फायदा पहुंचाया जा रहा है और ठेकेदार भी अपनी मनमानी करके पक्के-पक्के पत्थरों की बजाय कच्चे घरसालू पत्थर भर रहा है स्थानीय जनता ने कहा कि इससे पहले भी इस मामले की शिकायत युवा शक्ति क्लब खलयाना ने की थी, परंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नही की गई।जिस पर युवा शक्ति क्लब खलयाना के प्रधान नरेंद्र पाल (काकू), महिला मंडल खलयाना की प्रधान सुनीता कुमारी, युवा स्पोट्स क्लब बलहड़ा के प्रधान समाजसेवी कश्मीर सिंह,  सतीश प्रीतम, राजेन्द्र, दिलबर सिंह, विपन, पंकज,  राजेश, प्रमिला, सोनी देवी, दया, शांति देवी, आकाश, आदि लोगो ने  प्रश्न खड़े कर दिए हैं।

इनका कहना है कि इस क्रेट वायर में कच्चे पत्थरों को इस्तेमाल किया जा रहा है जो कभी भी गल के गिर सकते हैं। युवाओं ने लोक निर्माण विभाग बलद्वाडा के सहायक अभियंता अंशुल चौधरी को मौके पर बुला कर के लिखित शिकायत पत्र दिया था और क्रेट वायर के डंगे में पक्के पत्थर लगवाने के लिए कहा था। ताकि, इस सड़क पर निर्भर सैकड़ो लोगो को फिर परेशानी का सामना न करना पड़े। बावजूद इसके भी अधिकारी ने आंखें मूंदे रखी और डंगे का काम दो दिन रोकने के बाद शुरू कर दिया तीनों संगठनों ने साफ-साफ धमकी दी है कि अगर गुणवत्ता को दरकिनार करके इसका काम नहीं रोका गया तो तीनो संगठन स्थानीय जनता को साथ लेकर चक्का जाम करने में भी गुरेज नही करेंगे। इस बारे में लोक निर्माण विभाग सरकाघाट के अधिशासी अभियंता चुन्नीलाल शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया की शिकायत मिलते ही सड़क के डंगे के काम को रोक दिया गया है। वह खुद इसका निरीक्षण करेंगे।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share