गुरुग्राम नगर निगम हाल ही में हुई 40 वार्डो की वार्ड बंदी में हुए बदलाव ….
जिला उपायुक्त ने कुछ चेंज किया है जहा वार्ड 30 में पहले भोंडसी ,नया गांव,मारुति कुंज और 15 के लगभग कच्ची कलोनिया आती थी ….लेकिन अब वार्ड 30 से नया गांव को और कुछ कालोनियों को हटा कर वार्ड 31 में कर दिया है जहा लोगो ने रोष जाहिर किया है की अब जो नई वार्ड बंधी हुई है वो किसी एक आदमी के कहने पर वार्ड गलत वार्ड बंदी की गई जिससे कालोनी वासियों में काफी रोष जाहिर किया हमारे संवादाता सूरज दुहन ने वहा निवासियों से खास बात चीत की …