रतनगढ़ में कुछ लोगों ने इसे दिन में देखा तो शाम को कुछ लोगों ने तो इसकी गांव में घूमते हुए वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद की। वहीं दूसरी और लोगों में तेंदुए की मौजूदगी को लेकर कहीं ना कहीं दहशत का माहौल भी बना हुआ है। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में फॉरेस्ट विभाग को भी सूचना दे दी है। फिलहाल गांव वाले देर रात तक तेंदुए के पैरों के निशानों को देखते हुए उसे ढूंढते रहे और उनकी कोशिश है कि वह आबादी के क्षेत्र से दूर रहें। ताकि यहां लोगों की जान माल को किसी तरह का खतरा ना हो और साथ ही गांव वालों के पशुधन को भी यह तेंदुए नुकसान न पहुंचा सके।
वंही एक वीडियो वायरल होती दिखाई दी जिसमें तेंदुआ कुछ पेड़ों के बीच में घूम रहा है लेकिन अभी तक वीडियो स्पष्ट नहीं हो पाई। अभी इस तेंदुए की मौजूदगी को लेकर के पूरे क्षेत्र में डर और भय का माहौल बना हुआ है और गांव के कुछ लोगों का कहना है कि वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस तेंदुए को पकड़ने के लिए फॉरेस्ट विभाग अपनी कार्यवाही करे।
वर्ल्ड लाइफ की टीमें कई गांव में जा चुकी है लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई के पैरों के निशान किसी तेंदुए व किसी चीते के हो। देखना होगा कि जब तक वर्ल्ड लाइफ की टीम तेंदुए होने की पुष्टि नहीं करती। तब तक लोग इस भय की अफवाह में जीते हैं l