Breaking News
Himachal News

लोगों ने SDM के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांगों का मांग पत्र भेजा।

सरकाघाट। नबाही वार्ड के जिला परिषद् सदस्य व सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़े मुनीष शर्मा के नेतृत्व में लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने एस डी एम सरकाघाट के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांगों का मांग पत्र भेजा। मुनीष शर्मा ने कहा कि गोपालपुर ब्लॉक में अभी तक खंड विकास अधिकारी की तैनाती नहीं हो पाई है जिस कारण पंचायती राज व्यवस्था चरमरा चुकी है।

मांगपत्र के माध्यम से जल्दी खंड विकास अधिकारी की तैनाती  करने, सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने , सरकाघाट कॉलेज में निर्माणाधीन सैनिक एकेडमी परिसर में मंडी से सरदार पटेल विश्वविद्यालय को स्थानांतरित करने , बलद्वाड़ा में एसडीएम दफ्तर व भद्रोता में तहसील कार्यालय खोलने , सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बतैल, मौंही व भद्रवाड़  के तीनों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए अपने भवनों का निर्माण करने, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को जाहु- डली क्षेत्र में स्थापित करने व जाहु को नेरचौक से टनल के माध्यम से जोड़ने, बेसहारा पशुओं की समस्या का निदान करने,  चिट्टा नशे को जड़ मूल से खत्म करने,  सरकाघाट व बलद्वाड़ा  सिविल अस्पतालों व जमणी सीएचसी में सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने व सरकाघाट बाजार में सुविधाओं से लैस पब्लिक टॉयलेट के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करने की मांगों को उठाया गया और मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र की मांगों को पूरा करने का आग्रह किया।

मुनीष शर्मा ने कहा कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के अच्छे भविष्य के लिए सभी को आरोप प्रत्यारोप की व दलगत राजनीति छोड़कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे बतौर जिला परिषद सदस्य लोगों की जायज मांगों को लेकर कार्य कर रहे हैं और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की मांगों को लेकर वो गांव -गांव जाकर हस्ताक्षर अभियान छेड़ेंगे जोकि तीन महीने तक चलेगा और लोगों से मिलकर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन के समक्ष खड़े होंगे।

About ANV News

Check Also

Manali News

संजीव ठाकुर सर्वसम्मति से चुने व्यापार मण्डल मनाली के अध्यक्ष……

मनाली। संजीव ठाकुर को सर्वसम्मति से व्यापार मण्डल मनाली का प्रधान चुना गया है। बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share