
बलटाना लाइट प्वाइंट के नजदीक पड़ती कलगीधर मार्किट के शो रूम के पीछे से निकलती गली पर सोसाइटी निवासियों ने गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया था। जिसका मार्किट के दुकानदारों ने विरोध किया था और उसकी शिकायत नगर काऊंसिल को दी थी। कलगीधर मार्किट के दुकानदारों ने आरोप लगाया था कि सोसाइटी के लोगों द्वारा धक्के से रास्ता बंद किया जा रहा है। जबकि यह रास्ता उनकी मार्किट का है और बिल्डर ने दुकानदारों को सामान लाने लेजाने के लिए बनाया था ताकि दुकानदारों को कोई समस्या न हो हो। लेकिन सोसाइटी के लोग उसपर भी अपना अधिकार जमा रहे हैं। जिसकी शिकायत दुकानदारों ने काऊंसिल को दी थी। जिसके बाद काऊंसिल की टीम ने मंगलवार को गेट तोड़ने गए तो सोसाइटी के लोग गेट के आगे बैठ गए और गेट तोड़ने नही दिया। स्थानीय लोगों ने कहा की उन्होंने भी इओ को शिकायत दी है। उस पर बात करने के बाद ही आगे कोई कार्रवाई करने दी जाएगी। जिसके बाद काऊंसिल टीम बिना कार्रवाई किए वापिस लौट आई।दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया है। यह रास्ता किसका है वह जांच की जाएगी। उसके बाद कोई नतीजा निकला जाएगा