जींद में एससी समाज के संत महापुरुषों के नाम पर चौकों का नाम रखने जाने के लिए रानी तालाब पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पहुंचे।
धरनास्थल पर बाबा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद वह एससी समाज के लोगों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ रोष मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय में डीसी डॉ. मनोज कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन देने के लिए पहुंचे।
सुरजेवाला ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के एससी समाज व बीसी समाज के साथ विश्वासघात किया है। गुरु रविदास और संत कबीर की प्रतिमा जींद शहर में लगाने से भाजपा-जजपा को बदबू आती है। जब समाज के लोग अपनी मांग लेकर जाते हैं तो विधायक और प्रशासन प्रदर्शनकारियों को लाठियां मारने की धमकी देते हैं।
सुरजेवाला ने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन में प्रतिमा लगाई जाए, नहीं तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। यह मनूवादी सरकार की मानसिकता का प्रतीक है कि जब गुरु रविदास, वाल्मीकि जी या संत कबीर जी की प्रतिमा लगाने की बात होती है तो नियम आड़े आ जाते है, लेकिन अगर सरकार को RSS से संबंधित नेताओं की प्रतिमा लगानी होती है तो कोई नियम आड़े नहीं आता।