Breaking News

महेंद्रगढ़ में रेलवे फाटक से माजरा चुंगी तक रोड न बनने से परेशान लोग

महेंद्रगढ़ में कई महीने पहले रेलवे फाटक से माजरा चुंगी तक के रोड को नया बनाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने पुराने रोड को उखाड़ दिया था लेकिन फिर इसमें दूसरे विभागों की एनओसी नही मिलने के कारण उसे नया नही बनाया जा सका और इस समय इस रोड की हालत बहुत खराब है जिससे वंहा से आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने इसकी शिकायत अनेको बार की है लेकिन प्रशासन ने इसकी कोई सुध नही ली। इससे परेशान होकर लोगो ने आज उसी रोड के बीचों बीच बैठकर एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस पर काम शुरू नही किया तो वे पूरे दिन का धरना देंगे और उससे भी उनकी कोई सुनवाई नही हुई तो उसके बाद जेसीबी की मदद से खड्डा खोदकर वंहा बैठेंगे।

About ANV News

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share