Breaking News

सीवरेज ब्लॉक होने के कारण लोग परेशान

जीरकपुर । बलटाना के सैनी विहार फेस 3 में सीवरेज लाइन ब्लॉक होने के कारण स्थानीय लोग परेशान है और काऊंसिल अधिकारोयों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगा रहे हैं। लोगों ने बताया की पिछले दस दिन से सीवरेज ब्लॉक पड़ा है। जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन कोई भी उसे ठीक करने नही आ रहा है। जिसके चलते हालात दिन प्रति दिन खराब होते जा रहे हैं। लोगों का कहना है की सीवरेज का गंदा पानी उनके घरों में घुस रहा है। गंदा पानी सड़को पर फैले होने के कारण सोसाइटी में बदबू फैली हुई है। मौजूदा वार्ड पार्षद आरती शर्मा ने बताया कि सैनी विहार फेस 3 में हॉउस नंबर 1281 से 1294 तक और उसके आगे आनंद विहार सोसाइटी में पूरी तरह सीवरेज ब्लॉक है। जिसकी शिकायत कई बार की चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि काऊंसिल के कर्मचारी चुने हुए पार्षद की बात नही सुन रहे हैं तो आम लोगों की बात कहां सुनी जाएगी। आरती शर्मा ने कहा की सरकार आम आदमी पार्टी की है और काऊंसिल पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है। दोनों दलों की आपसी लड़ाई के कारण आम लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि काऊंसिल प्रधान जान बूझकर लोगों के काम लटका रहे हैं। जबकि उन्हें ऐसा नही करना चाहिए। वार्ड नंबर 3 की पार्षद आरती शर्मा ने कहा की यदि जल्द उनकी वार्ड के लोगों को आ रही सीवरेज ब्लॉक की समस्या को ठीक नही किया गया तो वह काऊंसिल दफ्तर में धरना देंगे और सीवरेज का पानी बाल्टीयों में भरकर अधिकारियो के दफ्तरों ने गिरया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी काऊंसिल अधिकारियों की होगी।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share