Friday , March 29 2024
Breaking News

अमृतसर में गैस पाइप लीक होने से लोगों की हालत बहुत गंभीर

कुछ साल पहले गुजरात से अंडरग्राउंड गैस पाइप शुरू किया गया था, पंजाब के कई जगहों पर अंडरग्राउंड पाइप लगाए गए हैं, लेकिन अब गैस पाइप लीकेज के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसके चलते यहां से गैस पाइप लीकेज शुरू किया गया है. गुजरात। इस वजह से कनेक्शन बंद करना पड़ा है। गैस पाइप लीकेज से कई हादसों का डर बना हुआ है और पंजाब में गैस पाइप लीकेज के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लीकेज के मामले सामने आए हैं। अमृतसर के तरनतारन रोड पर गैस पाइप से आसपास के लोगों में काफी अफरा-तफरी मच गई.यहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि अमृतसर में गैस पाइप का यह काम चल रहा था और अचानक गैस पाइप लीक होने से काफी दुर्गंध आने लगी. जिसके बाद अब इसे ठीक करने का काम किया जा रहा है और हम भी लगातार ऐसा कर रहे हैं.यह देखने की कोशिश की जा रही है कि कहीं गैस पाइप लीक तो नहीं हो रहा है.

गौरतलब है कि एक बार गुजरात गैस पाइप में रिसाव के कारण अमृतसर के पास मंडी के पास आग लग गई थी और वह आग दो दिनों से लगातार जल रही थी क्योंकि जब इस गैस पाइप को बंद करने के लिए गुजरात से नियंत्रण लिया गया था, लेकिन लूट कि उस वक्त भी किसी की जान नहीं गई थी और अब एक बार फिर अमृतसर के तरनतारन रोड स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब के पास गैस पाइप लीकेज का मामला सामने आया है जो इस जगह और अगर वहां बड़ा हादसा था, शायद इस पर ध्यान नहीं दिया गया और अब कर्मचारी उस गैस पाइप को ठीक करने की बात कर रहे हैं और काम जल्द से जल्द किया जा रहा है.

About admin

Check Also

पेपर मिल उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की चपेट में आने से हुई मौत

औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के हरीपुर पेपर मील उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *