जिला सिरमौर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र पवित्र पवन बेला पर मां रेणुका जी के श्री चरणों में महामंडलेश्वर दयानंद भारती द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आज आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट धावक वीरेंद्र सिंह कण्ठ को सम्मानित किया गया। धावक वीरेंद्र सिंह कांठ ग्राम पंचायत संगडाह के मूलतः लगनू निवासी है। वर्तमान में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है। गौरतलब है कि धावक वीरेंद्र सिंह पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक मुक्त भारत चैरिटी जैसे पुनीत कार्य के लिए अहम भूमिका रहती है। जबकि वह विभिन्न संगठनों से सम्मानित भी हो चुके है। वर्ष 2023 में श्री रेणुका जी महामंडलेश्वर दयानंद भारती द्वारा सम्मानित किया गया। धावक वीरेंद्र सिंह ने पत्रकार से बातचीत करते हुए बताया कि मैं महामंडलेश्वर श्री रेणुका जी दयानंद भारती समस्त महामंडलेश्वर परिवार तथा आयुर्वेदिक विभाग जिला सिरमौर का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Shri Renuka Ji
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …