मोहाली के थाना फेस 11 पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर , हथियारों की नोक पर लूट पाठ करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां अदालत द्वारा आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के हुक्म सुनाएं हैं। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से एक 32 बोर का पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जिस के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी 2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि दौराने तफ्तीश आरोपियों द्वारा यह खुलासा हुआ है कि इनके द्वारा पहले भी मोहाली व आसपास के इलाकों में कार स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है। बहुत ही शायराना तरीके से यह आरोपी वारदात को अंजाम देते थे। पंजाब के फाजिल्का शहर से ट्रेन के जरिए मोहाली आकर वारदात को अंजाम देने के बाद वापिस फाजिल्का चले जाते थे।
Tags breakingnews mohali Phase 11 police station of Mohali got great success at that time. PUNJAB trendingnews
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …