इनर व्हील क्लब जीरकपुर द्वारा फिजियोथेरेपी सेमिनार का सफल आयोजन किया गया।
वी.आई.पी. रोड स्थित शिवालीज रिलीफ फिजियोथेरेपी क्लिनिक पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ.शिवाली ने फिजियोथेरेपी से होने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि यह थेरेपी आज की दौड़ भाग वाले जीवन मे सभी के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है तथा सभी को इसका लाभ अवश्य लेना चाहिए।
कार्यक्रम में अध्यक्ष निहारिका गर्ग, सचिव सिमरन बेदी,रीटा काक,उषा-सतीश बंसल, दीप्ती अग्रवाल,रश्मि,किरण शर्मा,गगनदीप शर्मा ,राहुल,प्रीति,कनिका व बच्चे मौजूद रहे।
