Breaking News

सीनियर सिटीजन सदस्यों के मनोरंजन के लिए पिकनिक का आयोजन

एमएससीए सदस्यों के मनोरंजन के लिए अध्यक्ष ब्रिगेडियर जेएस जगदेव व उनकी टीम द्वारा पंजोर गार्डन में पिकनिक का आयोजन किया गया जिसमें करीब 105 सदस्य मौजूद रहे.
एसोसिएशन के सचिव जनसम्पर्क हरिंदर पाल सिंह हरि ने बताया कि सदस्यों के लिए सुबह के नाश्ते व दोपहर के भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी।
अध्यक्ष ब्रिगेडियर जगदेव ने कहा कि इस पिकनिक में सभी सदस्यों ने सुंदर उद्यान और प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लिया। सदस्यों द्वारा तंबोला बजाने के बाद उद्यान में भ्रमण करते हुए गीत संगीत, भाषण व गिधे से मनोरंजन भी किया गया। इसके बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा सदस्यों से कुछ प्रश्न पूछे गए और सही उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कार भी दिया गया।
इस पिकनिक को सफल बनाने में श्री जरनैल सिंह उपाध्यक्ष, श्री रवजोत सिंह मुख्य संयोजक, महासचिव एसएस बेदी, हरजिंदर सिंह सचिव, अशोक सूद, पलवंत कोर पाली सचिव कार्यक्रम और संघ के पदाधिकारियों ने भरपूर सहयोग दिया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस पिकनिक को यादगार बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share