दयानंद आदर्श विद्या पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलवाड़ा का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा इस परीक्षा में स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए इस परीक्षा में स्कूल की छात्र पीयूष अंबिया 96.7 % अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा जबकि आदित्य 92.7%अंक लेकर दूसरे व वंशिका धीमान 92.1% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि स्कूल के 8 छात्रों ने इस परीक्षा में 80% से अधिक अंक हासिल किए है स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन रतन चंद काठू व वाइस चेयरमैन मनमोहन सिंह, सचिव प्यारे लाल, कोषाध्यक्ष जगमोहन सिंह गुलेरिया, स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और बच्चों व स्टाफ को मिठाई बांटी गई।
