Breaking News

जूनियर नेशनल और सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में पदक जीत कर आए खिलाड़ी

जूनियर नेशनल और सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में पदक जीत कर आए खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का जिला हैंडबॉल संघ कैथल द्वारा कैथल पहुंचने पर स्वागत किया गया। जिला हैंडबॉल संघ कैथल के महासचिव श्री दिलावर पुनिया और प्रधान राजेश कुमार  ने बताया कि सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप जो की वाराणसी उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई में कैथल की खिलाड़ी कल्पना शर्मा ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल हासिल किया।

 और जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप जो की दिनाक 22से 26 मार्च 2023 को बरेली उत्तरप्रदेश में  हुई में  खुशी चौहान ने सिल्वर मेडल हासिल किया। 

दोनो खिलाड़ियों और कोच प्रशांत का फूल मालाओं से स्वागत किया और खुली जीप में डीजे के साथ कैथल से सीवन तक रोड शो किया गया। इस उपलब्धि के लिए डीएसओ श्री रामनिवास , गुरमीत सिंह, अमरजीत, सहलेश,गुरमेल, पिंकी, रीटा, सपना, विजय कुश्ती कोच, अनूप धीमान, रजत  मोर, अरुण बुरा, राकेश, अशोक,विक्रम ढुल, संदीप डीपीई,विजय टांक,शिव चरण ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share