जूनियर नेशनल और सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में पदक जीत कर आए खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का जिला हैंडबॉल संघ कैथल द्वारा कैथल पहुंचने पर स्वागत किया गया। जिला हैंडबॉल संघ कैथल के महासचिव श्री दिलावर पुनिया और प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप जो की वाराणसी उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई में कैथल की खिलाड़ी कल्पना शर्मा ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल हासिल किया।
और जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप जो की दिनाक 22से 26 मार्च 2023 को बरेली उत्तरप्रदेश में हुई में खुशी चौहान ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
दोनो खिलाड़ियों और कोच प्रशांत का फूल मालाओं से स्वागत किया और खुली जीप में डीजे के साथ कैथल से सीवन तक रोड शो किया गया। इस उपलब्धि के लिए डीएसओ श्री रामनिवास , गुरमीत सिंह, अमरजीत, सहलेश,गुरमेल, पिंकी, रीटा, सपना, विजय कुश्ती कोच, अनूप धीमान, रजत मोर, अरुण बुरा, राकेश, अशोक,विक्रम ढुल, संदीप डीपीई,विजय टांक,शिव चरण ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी