जरूरतमंद और गरीब वर्ग की मदद करने के लिए देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ठीक इसी तरह जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनकी मदद के लिए भी एक योजना चलाई जा रही है। दरअसल, इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसे केंद्र सरकार चलाती है। इस योजना के अंतर्गत हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है और अब तक 16 किस्त जारी हो चुकी है। वहीं, इस बार 17वीं किस्त का इंतजार सभी किसानों को है। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको 17वीं किस्त के पैसे मिलेंगे या नहीं, तो इसके लिए आप लाभार्थी सूची का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- आप जैसे ही वेबसाइट पर आएंगे, आपको यहां पर ‘Know Your Status’ वाला ऑप्शन दिखेगा
- आपको इस पर क्लिक करना है और फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है
- फिर स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भर दें
स्टेप 3
- अब सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको गेट डिटेल वाले बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा, जहां पर जान सकते हैं कि आपको अगली किस्त मिल सकती है या नहीं मिल सकती है।
-
- 16वीं किस्त जारी होने के बाद से ही लाभर्थियों को 17वीं किस्त का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जून में ये किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।