हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में पुलिस व वन विभाग ने मलहैणी स्कूल के समीप अवैध रूप से काटे खैर से भरी एक पिकअप गाड़ी पकड़ी। पुलिस चौकी जोघों के तहत आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गाड़ी चालक की पहचान नरेश कुमार पुत्र दाता राम निवासी खोबला नंड रामशहर व गोपाल सिंह पुत्र सरवन कुमार निवासी खोबला नंड रामशहर से हुई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस व वन विभाग ने मलहैणी के समीप संयुक्त नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी को रूटीन चैकिंग पर रोका जिसकी तलाशी लेने पर 79 खैर के मौछे बरामद हुए। गाड़ी चालक के पास किसी तरह का परमिट नही पाया। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक व परिचालक को पकड़ा और गाड़ी को हिरासत में लिया।
पुलिस चौकी जोघों के तहत वन अधिनियम की धारा 41,42 समेत 379व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी को वन विभाग को सौंप दी है। डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने बताया कि रूटीन नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को पकड़ा गया है जिसमें अवैध रूप से खैर की तस्करी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को पकड़ा है जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड़ हासिल किया जाएगा और पुछताछ की जाएगी।