Breaking News
Nalagarh News

नालागढ़ के मेडिकल डिवाइस पार्क में युवक की पिटाई के बाद फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में मंझौली स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क में काम लेने को लेकर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं समेत आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और पुछताछ की जा रही है। एसएसपी मोहित चावला ने प्रेसवार्ता करते हुए पूरे मामले को उजागर किया कि यह घटना डिवाइस पार्क में काम लेने को लेकर हुई और मारपीट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने पंजाब से कार समेत गिरफ्तार किया।

आरोपियों की पहचान राजेंद्र उर्फ जिंदू निवासी बरूणा नालागढ़, बालकिशन निवासी कालीबड़ी नालागढ़ और मेजर सिंह निवासी कीरतपुर पंजाब के रूप मे हुई| जिन पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। अब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड़ हासिल करेगी। बदमाशों ने मेडिकल डिवाइस पार्क में ठेका कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी, जबकि पीड़ित के अनुसार एक फायर भी किया गया जिससे वह बाल-बाल बचा। लेकिन बद्दी पुलिस फायरिंग की बात से पल्ला झाड़ रही है हालांकि मौके से एक खाली खोल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक मोहित चावला का कहना है कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है इन पर पहले से कई अपराधिक मामले चल रहे है। उन्होंने बताया कि एरिया का माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नही जाएगी।

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share