Breaking News

पुलिस ने कार सवार 3 युवकों को गिरफ्तार किया

हांसी में पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार सवार 3 युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 17 आईफोन और 37.60 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। युवक दिल्ली से आईफोन बेचकर लौट रहे थे। मामले में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। 37 लाख 60 हजार रुपए को लेकर सूचना आयकर विभाग को दी गई है। गिरफ्तार युवकों में एक युवक एक भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

एसपी मकसूद अहमद ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बीती रात को पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान एक कार को संदिग्ध मानते हुए रोक कर छानबीन की तो कार में 20 मोबाइल फोन और 37 लाख 60 हजार रुपए कैश बरामद हुए। कार में 3 युवक सवार थे। उनसे छानबीन की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने लाखों रुपयों और मोबाइल फोनों को कब्जे में ले लिया गया

तीनों युवकों की पहचान गांधी कॉलोनी निवासी अखिल, यश भयाना व जय सोनी के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह ऑनलाइन मोबाइल खरीदते थे। जब उनके पास यह मोबाइल काफी संख्या में एकत्रित हो जाते थे तो उन्हें दिल्ली में ले जाकर बेच देते थे। जो पैसे उनसे बरामद हुआ हैं, उसके बारे में तीनों ने बताया कि वह मंगलवार को दिल्ली में मोबाइल बेच कर आए थे, उनसे यह पैसा मिला था। रुपए लेकर वह हांसी आ रहे थे

युवकों के पास से किसी तरह का कोई बिल बरामद नहीं हुआ है। एसपी ने बताया कि इस बारे में रोहतक में आयकर विभाग के कमिश्नर को सूचना दे दी है। नकदी के मामले में कार्रवाई आयकर विभाग करेगा। वहीं इन मोबाइल के लिए युवकों से बिल मांगे गए हैं।

पता लगाया जा रहा है कि वह मोबाइल फोन किस साइट से खरीदते थे और कब खरीदे थे। तीनों युवकों की पहचान गांधी कॉलोनी निवासी अखिल, यश भयाना व जय सोनी के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि युवकों का कहना है कि उनके पास बिल हैं। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। तीनों युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हांसी से केशव धमीजा की रिपोर्ट 

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share