होड़ल की अपराध जांच शाखा प्रभारी अनिल कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11 जुलाई वर्ष 2022 को नगला दीपा जिला मैनपुरी यूपी के रहने वाले हंसराज ने कैंप थाना पलवल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह कैंटर चालक है। 10 जुलाई की रात को वह गुरुग्राम से अपनी गाड़ी में एक फौजी अफसर का घरेलू सामान भरकर आसाम जा रहा था। उसके साथ गाड़ी में उसके चाचा का लड़का नागेंद्र भी साथ था। जो उन्हें किठवाड़ी चौक से अलीगढ़ होते हुए जाना था। परंतु रास्ता ना मालूम होने के चलते वह गलती से अलावलपुर पुल से होते हुए नयागांव पहुंच गए। जहां से रात करीब 2 बजे वह गाड़ी को वापसी मोड़ कर फ्लाईओवर पर चढ़ाने लगे। तो उनकी गाड़ी के सामने कार सवार चार-पांच युवकों ने अपनी गाड़ी लगा दी और कार से उतरते ही एक युवक ने उस पर देसी कट्टा तान दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट की। इस दौरान सभी आरोपी उससे 15 हजार रुपये की नकदी, एक मोबाइल फोन व गाड़ी के अंदर से एक सूटकेस लूट कर मौके से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर कैंप थाना पलवल में केस दर्ज किया गया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चिराग पुत्र गुरुराज निवासी कृष्णा कॉलोनी को 11 जुलाई को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद करके जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया। अब इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए 9 मई को वारदात में शामिल आरोपी पवन पुत्र सतीश निवासी जनौली थाना गदपुरी जिला पलवल को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अब आरोपी को पेश अदालत करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग किए गए लोहे के सरिए, लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन व सूटकेस को बरामद किया जाएगा तथा उसके फरार चल रहे अन्य साथियों के बारे में भी पता लगा उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
