Breaking News

बद्दी में बैटरी चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार

बद्दी थाना में 13 /6 /2023 को सडोली मे नवनिर्मित मॉडल कैरियर सेंटर में बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया था जिस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर बद्दी लाया गया है व आरोपियों से 17 बैटरीया भी बरामद कर ली गई है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14/6/2023 को पंजाब पुलिस द्वारा घनौली में नाका लगा रखा था व नाके के दौरान पंजाब पुलिस ने 3 आरोपियों को बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने पंजाब पुलिस को बताया कि यह बैटरीया उनके द्वारा हिमाचल के बद्दी से चुराई गई है जिस पर पंजाब पुलिस ने बद्दी थाना में संपर्क किया और बद्दी पुलिस द्वारा तीनों आरोपि राजेश पुत्र महिपाल निवासी जिला मुरादाबाद यूपी उम्र 19 साल दानिश खान पुत्र रईस खान निवासी संभल जिला मुरादाबाद यूपी उम्र 19 साल व मंगा सिंह पुत्र मदनलाल निवासी शाहपुर पिंजोर हरियाणा को प्रोडक्शन वारंट पर बद्दी लाया गया व कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया है आरोपियों के पास से पंजाब पुलिस ने 14 बैटरीया मौके से बरामद की थी व तीन बैटरीया बद्दी पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों से बरामद की है

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बद्दी राकेश राय ने बताया कि 13/ 6/ 2023 को बद्दी थाना में बैटरी चोरी का मामला सामने आया था जिसके अगले दिन ही तीनों आरोपियों को पंजाब पुलिस ने घनोली के पास गिरफ्तार कर लिया था जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर बद्दी लाया गया है वह आगे की कार्रवाई की जा रही है

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share