मनाली। मनाली में वॉल्वो बस स्टैंड के समीप पुलिस ने दो युवकों को 9 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनाली थाना की टीम शुक्रवार शाम नियमित गश्त पर थी। इस दौरान टीम को मुखबिरों से पुख्ता सूचना मिली कि दो युवक वॉल्वो बस स्टैंड के समीप चिट्टा बेचने का कार्य करते है। टीम ने वॉल्वो बस स्टैंड में दबिश दी और दो युवकों की तलाशी ली। तलाशी लेने पर युवकों से 9 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय चिराग जैन पुत्र आनन्द जैन निवासी सीतापुरी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और 27 वर्षीय संजय कुमार पुत्र सूर्य प्रसाद निवासी ग़ांव लुख्याना, डाकघर उत्सारा, जिला बोकरो झारखंड के रूप में हुई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि दोनो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनो को अदालत में पेश किया जा रहा है।
