पंचकूला की चंडीमंदिर थाना पुलिस ने बिना परमिट की 178 पेटी शराब से भरे ट्रक को पकड़ा। शराब बरवाला स्थित गोदाम से निकाली गई थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और शराब को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक की पहचान निशान जिला रोपड़ पंजाब निवासी के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चंडीमंदिर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाला स्थित शराब के गोदाम से बिना परमिट के शराब भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने रामगढ़ के समीप ट्रक को रोका और चालक को परमिट दिखाने के लिए कहा। चालक ने परमिट दिखाया लेकिन परमिट दूसरे ट्रक का नंबर था। जितनी परमिट पर शराब दिखाएगी थी उससे ज्यादा शराब ट्रक में भरी हुई थी। ट्रक में करीब 178 पेटी अलग अलग ब्रांड की शराब और बियर थी। इसके बाद एक्साइज विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर रामगढ़ पुलिस चौकी में पहुंचे और शराब की की जांच की। फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है कि वह शराब को कहां पहुंचाने वाला था।