पंचकूला पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला का पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी द्वारा निरिक्षण किया गया । इस मौके पर उपायुक्त पंचकूला श्री महावीर कौशिक तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें पुलिस कमीश्रर का स्वागत किया ।
पुलिस कमीश्रर नें पुलिस कार्यालय का निरिक्षण करते हुए समस्त शाखा- प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, सेना शाखा, शिकायत शाखा, जनसूचना, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल, मीडिया सेल व स्थानीय अभिसूचना इकाई, रीडर ब्रांच, कम्पयूटर ब्रांच, कन्ट्रोल रुम इत्यादि का सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये और नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारियो से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो बारे जानकारी ली गई । साथ ही समस्त शाखा इन्चार्जो को रिकार्डों को सही ढंग से रख रखाव बारे उचित दिशा निर्देश दिए गये ।
इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुरेन्द्र यादव, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा, रीडर सीपी पीएसआई अकिंत, रीडर डीसीपी उप.नि. मागें राम, डीएसओ, हैड क्लर्क तथा संबधित शाखा इन्चार्ज मौजूद रहे ।