मनाली
लेह मार्ग की तरह अब काजा मार्ग पर भी तय समय में ही लोग सफर कर सकेंगे।पुलिस ने कोकसर काजा मार्ग पर समय निर्धारित किया है। सुबह नौ से साढ़े 12 बजे के बीच कोकसर से काजा की ओर वाहन आ सकेंगें जबकि सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक लोसर से कोकसर की ओर वाहन आएंगे। कुंजम दर्रे में पानी व बर्फ जमने के चलते पुलिस ने समय तय किया है। ताकि लोग खिली धूप में सुरक्षित सफर कर सके। लेह मार्ग पर सुबह आठ से 11 दारचा से सरचू तो 11 से दो सरचू से दारचा की ओर निर्धारित है। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की बात कही है लेकिन सुबह शाम तापमान लुढ़कने से सफर जोखिमभरा है। इसलिए खिली धूप में ही पुलिस दर्रों को आर पार करवा रही है। सोमवार को बारालाचा दर्रे में वाहनों की आवाजाही सुचारु रही। लगभग दो सौ से अधिक वाहन बारालाचा दर्रे के आर पार हुए। दूसरी ओर शिंकुला दर्रे से भी एक दर्जन से अधिक वाहन आर पार हुए। शिंकुला दर्रे से जुड़ने के बाद जंस्कार घाटी के लोगों के लिए कुल्लू मनाली आना जाना बहुत ही आरामदायक हो गया है। दारचा पुलिस चौकी प्रभारी सीता राम ने बताया कि आज घाटी में धूप खिली रही। सभी दर्रों में खिली धूप के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारु रही। उन्होंने कहा कि तय समय पर ही वाहनों को बारालाचा व शिंकुला की ओर भेजा जा रहा है। दारचा से लेह के लिए 45 वाहन तो जंस्कार के लिए 6 वाहन रवाना हुए। उन्होंने बताया कि लेह व जंस्कार की ओर से 32 वाहन दारचा पहुंचे।
