उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कैथल पुलिस के वाहन बेड़े में 25 नई मोटरसाइकिलों को शामिल किया गया है जो जरूरत के हिसाब से सभी थानों,चौकियों व अन्य यूनिटों में अलॉट की जाएगी। बाइक्स की मार्फत गांव, कस्बों तथा तंग गलियों व स्लम बस्तियों में प्रभावी ढंग से गश्त करने में काफी मदद मिलेगी। उक्त बाइक्स प्राप्त होने से भीड भाड व तंग गलियों में पुलिस के घटनास्थल पर देरी से पहुंचने की शिकायत नहीं रहेगी, जिसके चलते क्राईम पर कारगर अंकुश लगने कारण जनता में सुरक्षा की भावना पैदा होगी, वहीं पर अपराधियों में भय का माहौल बनेगा। राइडर्स की तैनाती से तंग गलियों व सड़क क्राइम जैसे हुड़दंग, छीना झपटी व छेड़छाड़ सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद मिलेगी। राइडर्स एरिया की गली मोहल्ला, कॉलोनी की पूरी जानकारी रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखेंगे।
इस मौके पर डीएसपी के अलावा एमटीओ एएसआई सदींप सिंह, एसआई ओमप्रकाश, सीआरओ एसआई अमरजीत सिंह, पुलिस पीआरओ प्रदीप नैन व प्रवीन श्योकंद तथा अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।