Breaking News

हिट एंड रन मामले में पुलिस को अहम सुराग लगे हाथ

(विपन शर्मा)- जिला कांगड़ा के गगल में हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं । एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने कहा कि उक्त मामले में अंधेरा होने की वजह से गाड़ी का नंबर ट्रेस नहीं हो पाया है, जिसके लिए एफएसएल की मदद ली जा रही है । उन्होंने कहा कि पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी है । जिस पर जरियाल ब्रदर्स लिखा हुआ है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि लोगों को यह गाड़ी कहीं पर भी दिखाई दे तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी हुई है। एएसपी ने कहा कि इस मामले में गग्गल पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337, 304 (1) तथा एमबी एक्ट की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि संबंधित एसएचओ को उक्त मामले की जानकारी पीड़ित परिवार से सांझा करने के निर्देश दिए गए। बता दें कि जिला कांगड़ा के गगल में 21 जनवरी को अज्ञात वाहन से हादसे का शिकार हुए गग्गल निवासी सतपाल तलवाड़ की बुधवार को मृत्यु हो जाने के बाद वीरवार को उनके परिजनों और ग्रामीणों ने गग्गल चौक पर शव रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इस दौरान परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए थे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा हितेश लखनपाल ने पीड़ित परिवार को मामले में जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था । उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द पुलिस की हिरासत में होगा।

About ANV News

Check Also

जल्द पूरा मुआवजा नहीं दिया तो ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मामला शांत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share