Breaking News

पुलिस को मिली कामयाबी, लूट की वारदात में 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 गाडी, 2 पिस्टल बरामद व अन्य हथियार बरामद

पंचकूला/27 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त (कानून एंव व्यवस्था) निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नेतृत्व में इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ व उसकी टीम को लूट की वारदात का खुलासा करनें में सफलता हासिल हुई है डिटेक्टिव स्टाफ टीम नें दिनांक 15.06.2023 को रामनगर खोली गाँव पिन्जोर में कार लूट की वारदात में 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान शुभम पुत्र संदीप कुमार वासी नयाँ गाँव मौहाली, बलजिन्द्र सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी नया गाँव मौहाली, शुभकरण पुत्र जसवंत सिंह वासी गाँ छोटाघुमन जिला गुरदासपुर पजांब, सिमर पुत्र मंगा वासी गाँव बुर्जी जिला गुरदासपुर तथा दलेर पुत्र जरनैल सिंह वासी गांव खानपुर जिला फिरोजपुर पंजाब तथा गौरव उर्फ कप्तान पुत्र राजकुमार वासी गांव इनामपुरा जिला बिजनौर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।


एसीपी क्राईम नें प्रैस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 16.06.2023 को पीडित व्यकित हरविन्द्र सिंह वासी गांव मलकू माजरा सोलन हिमाचल प्रदेश नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 14.06.2023 को अपनी गाडी स्वीफ्ट डिजायर में अपनें निजी काम से ऋषिकेष गया हुआ था और दिनांक 15.06.2023 को जब वह अपनें घर वापिस आ रहा था तो जब वह रात के समय करीब 11.30 पर रामनगर खोली गाँव के पास पहुँचा तो वह गाडी रोककर बाथरुम के लिए चला गया इतनें में वहां पर 4/5 लडके आये । जिन्होनें पीडित व्यकित के जेब से जबरदस्ती गाडी की चाबी छीनकर गाडी को लेकर भाग गये । जिसकी शिकायत पर थाना पिन्जोर में भा.द.स की धारा 395/397-ए व आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।


जिस मामलें में एसीपी क्राईम के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ टीम का गठन किया गया जिस टीम के द्वारा आसपास के इलाका की सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गई और अन्य तकनीकी व गुप्त जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21.06.2023 को उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया रिमांड के दौरान आरोपियो से 2 गाडी 1 लूटी हुई गाडी तथा दुसरी जिसमें वह वारदात को अन्जाम देनें के लिए आए ते , 2 अवैध पिस्टल, रॉड, जाली नम्बर प्लेट, तथा चुरा व अन्य असला बरामद किया गया इसके बाद कल दिनांक 26.06.2023 को मामलें में 1 अन्य आरोपी गौरव उर्फ कप्तान पुत्र राजकुमार वासी गांव इनामपुरा जिला बिजनौर उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी नें उपरोक्त आरोपियो को अवैध पिस्टल बरामद करवाई थी । जिस मामलें में आरोपी गौरव उर्फ कप्तान को पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरप्तार किया जा सके और अन्य 5 आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

About ANV News

Check Also

Bhartiya Kisan Union (BKU)

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। किसान भारतीय किसान एकता, बीकेई (BKU) के नेतृत्व में जिलेभर के किसानों ने अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share