Breaking News

जिम के साथ-साथ योगा भी कर पाएंगे पुलिस कर्मचारी

हिमाचल प्रदेश के पहले इन हाउस जिम वह योगा क्लब का शुभारंभ जिला पुलिस कप्तान मोहित चावला द्वारा बद्दी थाने में किया गया। इस दौरान  एएसपी नरेंद्र कुमार, डीएसपी प्रियंक गुप्ता और एसएचओ बद्दी राकेश रॉय ने एसपी बद्दी का स्वागत किया जिला पुलिस बद्दी कप्तान मोहित चावला ने कहा कि आज के दौर मे हर व्यक्ति को फिट रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य ही जीवन का सबसे बड़ा धन है। इसलिए सभी को फिटनेस के लिए कसरत को निरन्तर करते रहना चाहिए।

एसपी मोहित चावला ने बताया कि इस व्यायामशाला में तमाम उपकरण हैं जिसके प्रयोग से पुलिसकर्मी खुद को फिट रख सकेंगे। जिससे पुलिस कर्मियों की परफामेंस में सुधार होगा ओर बेहतर ढंग से पुलिस कार्य कर पाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों पर काम के लोड के चलते वह अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। जिम में कसरत करने से पुलिसकर्मियों की सेहत में सुधार होगा और  काम में फुर्ती आएगी। वहीं अपराधियों की धरपकड़ में भी पुलिस चुस्ती से कार्य कर पाएगी।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share