Breaking News

मडग्रां नाले में आई बाढ़ के कारण फंसे लोगों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

बुधवार शाम को उदयपुर के समीप मडग्रां नाले में बाढ़ आ जाने से वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई। नाले को दोनों ओर लगभग सौ लोग फंस गए। सूचना मिलने पर उदयपुर थाना प्रभारी मुकुल शर्मा की अगुवाई में पुलिस जवान हंसराज, राजेश, आरक्षी सतपाल, रोहित व अनिल रेस्कयू के लिए रवाना हो गए।

मौके पर पहुँच कर पुलिस टीम ने अपने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए लोगों को रेस्कयू किया। पुलिस ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को नाले ओआर करवाने में मदद की। लोगों ने पुलिस के कार्य की सराहना की। दूसरी ओर दरेड़ नाले में हिमस्खलन आने से उदयपुर व किलाड़ के बीच सड़क अबरुद्ध हो गई थी जिसे बीआरओ ने बहाल कर लिया है। तांदी संसारी मार्ग पर सफर लगातार जोखिम भरा होता जा रहा है। हिमस्खलन व भूस्खलन का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस ने इस मार्ग पर संभल कर सफर करने की सलाह दी है। एसपी लाहुल स्पीति मंयक चौधरी ने उदयपुर पुलिस टीम के कार्य की सराहना की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि तांदी किलाड़ मार्ग पर सफर करने से पहले समस्त जानकारी जुटा लें।

About ANV News

Check Also

यूटी चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘हम बनाएंगे चंडीगढ़ को तंबाकू मुक्त’

यूटी चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव और इस अवसर के मुख्य अतिथि श्री यश पाल गर्ग …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share