चरखी दादरी। हरियाणा में गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दादरी पुलिस की 20 टीमों ने बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए बाबा, कासनी व साहुवास ग्रुप के बदमाशों, गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस ने जहां अवैध हथियार सहित मोबाइल फोन, खुफरी व अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किया वहीं दो एफआईआर दर्ज करते हुए एक आरोपी को काबू किया है। एसपी निकिता गहलोत ने प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस द्वारा की गई पूरी कार्रवाई बारे जानकारी दी।
दादरी पुलिस ने शनिवार अल सुबह करीब पांच बजे एक ही साथ कई गैंगस्टरों, बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस की 20 टीमों के साथ करीब 250 पुलिसकर्मियों ने गैंगस्टरों के संभावित ठिकानों और उनके गुर्गों की तलाश में हर संभव छानबीन की। पुलिस ने प्रदीप कासनी, साहुवास गैंग व बाबा गैंग के बदमाशों के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए गहन छानबीन की। वहीं, कुछ लोगों से भी पूछताछ की गई। इसी तरह दादरी शहर में बदमाशों के ठिकाने भी खंगाले गए।
बदमाशों के ठिकानों पर मिले हथियार सहित अन्य सामग्री, एक काबू
एसपी निकिता गहलोत ने बताया कि डीएसपी हैडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह व बाढड़ा डीएसपी देशराज के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान गैंगस्टरों व बदमाशों के ठिकानों से दो खाली मैगजीन, चार रजिस्टर, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की, एक डोंगल, 9 मोबाइल फोन व सिम कार्ड, हार्ड डिस्क, डीवीअार, दो बिना नंबर की नेम प्लेट, एक खुफरी, दो एटीएम कार्ड, करीब साढ़े पांच किलोग्राम पटाखे, तीन पैन कार्ड, पासबुक, रिवाल्वर कवर आदि सामान बरामद हुआ है। बरामद हुए सामान को पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार जब्त किया गया है। वहीं मोबाइलों को साइबर टीमों द्वारा जांच करते हुए आगामी कार्रवाई की जाएगी।