जालंधर की थाना पांच पुलिस ने लूटपाट करने वाले 3 स्नैचरो को गिरफ्तार किया है। थाना पांच के प्रभारी ने बताया कि 10 तारीख को व्यक्ति रमाशंकर ने उनके पास शिकायत दर्ज करवाई थी।
उनका मोबाइल दो युवक स्नैचिंग करके ले गए थे।उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने बस्ती अड्डा शेख में नाका लगाया हुआ था।इस दौरान तीनों आरोपी एक एक्टिवा पर आए जहां पर पुलिस ने उन्हें रोककर उनकी पूछताछ की और जांच करने पर तीन मोबाइल बरामद किए गए।
तीनों आरोप सनी, विशाल और मनी उर्फ माना के खिलाफ लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया गया है उन्होंने बताया है कि इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।